पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधान पार्षद सत्येंद्र कुशवाहा की 7वीं पुण्यतिथि 11 जनवरी को राजधानी पटना के विद्यापति भवन में मनाई जाएगी। इस दौरान ‘सार्वजनिक जीवन में युवाओं की भागीदारी’ विषय पर परिचर्चा भी आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, नगर विकास मंत्री नितिन नवीन, कुम्हरार के विधायक अरुण सिंह, दीघा के विधायक संजीव चौरसिया, पटना की मेयर सीता साहू, उप मेयर रश्मि चंद्रवंशी समेत अन्य लोग शामिल होंगे।
मामले की जानकारी देते हुए सत्येन्द्र कुशवाहा विचार मंच के अध्यक्ष विनीत कुशवाहा ने कहा कि पुण्यतिथि के अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों से भी लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे और पूर्व एमएलसी सत्येन्द्र कुशवाहा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Patna: पैसों के लेनदेन में हुआ युवक का अपहरण, पुलिस जता रही…
पटना से उमेश चौबे की रिपोर्ट
MLC MLC
MLC