Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

PM मोदी 2 नवंबर को आएंगे पटना, करेंगे रोड शो, तैयारियों को लेकर मुआयना किया धर्मेंद्र प्रधान

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दो नवंबर को पटना में रोड शो करेंगे। इस दौरान पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की टीमें तैयारियों में जुटी हैं। जानकारी के अनुसार, रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी शहर के कई प्रमुख इलाकों से गुजरेंगे। रास्ते में लोगों के स्वागत की भी व्यवस्था की जा रही है। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन ने विशेष प्लान बनाया है ताकि लोगों को ज्यादा दिक्कत न हो। यह रोड शो बिहार में होने वाले चुनावों से पहले काफी...

छठ पूजा से पूर्व छठ घाटों का निरीक्षण, विधायक प्रदीप प्रसाद और शेफाली गुप्ता ने तैयारियों का लिया जायजा

Hazaribagh: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शुरू होने के साथ ही पूरे जिले में श्रद्धा और स्वच्छता का माहौल देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद और समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने रविवार को हजारीबाग के विभिन्न जलाशयों और छठ घाटों का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। सुरक्षा इंतजामों की ली जानकारीः विशेष रूप से उन्होंने हजारीबाग झील परिसर और हुडहुडू स्थित जोड़ा तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की सफाई व्यवस्था, रोशनी और सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली। नगर निगम की ओर से झील परिसर को  साफ...

बिहार विधानसभा चुनाव-2025 : पहले चरण में 3 सीटों पर सबसे कम उम्मीदवार, निर्दलीय एक भी नहीं

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और इंडिया महागठबंधन के उम्मीदवारों ने चुनावी प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इस बार बिहार में दो चरणों में छह और 11 नवंबर को चुनाव होना है जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। वहीं बिहार में पहले चरण की तीन विधानसभा सीटें काफी खास हैं, क्योंकि इन सीटों पर सबसे कम पांच-पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। यही नहीं इन तीनों सीटों पर कोई भी निर्दलीय उम्मीदवार न होने से मुकाबला रोचक हो चुका है। दोनों ही गठबंधन के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है।3 विधानसभा...

अंसल ग्रुप पर Yogi Govt का चाबुक चलना शुरू, FIR के साथ ही बैंक खाते सीज औरऑफिस भी सील

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

लखनऊ : अंसल ग्रुप पर Yogi Govt का चाबुक चलना शुरू, FIR के साथ ही बैंक खाते सीज औरऑफिस भी सील। अंसल एपीआई पर कार्रवाई को लेकर CM Yogi आदित्यनाथ की भृकुटी तनते ही Govt के स्तर पर 24 घंटे के अंदर सभी विभाग हरकत में आ गए हैं।

लगातार कार्रवाई जारी है। ताबड़तोड़ एक्शन हो रहे हैं। Yogi Govt के अधिकारियों ने लखनऊ और गाजियाबाद में अंसल ग्रुप के खिलाफ FIR दर्ज कराते हुए कार्रवाई शुरू की।

अंसल के सभी बैंक खाते सीज करने के साथ ही ऑफिस को सील कर नोटिस चस्पा कर दी गई। इसमें डिवेलपर से 44 बिंदुओं पर दस्तावेजों के साथ जवाब देने को कहा गया है।

अंंसल ग्रुप के बैंक खाते सीज, रिसीवर तैनात

अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी मामले में राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) की ओर से नियुक्त रिसीवर ने अंसल के सुशांत गोल्फ सिटी के बैंक खातों के संचालन पर रोक लगा दी है।

अब कंपनी के अधिकारी उन खातों से रुपये नहीं निकाल पाएंगे। इसको लेकर रिसीवर की ओर से बैंकों को पत्र भेजा गया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि खातों के संचालन के लिए नए अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।

फाइनेंस कंपनी के बकाया पर एनसीएलटी ने अंसल के बोर्ड को भंग करते हुए नवनीत गुप्ता को रिसीवर को नियुक्त किया है। रिसीवर व उनकी टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अंसल बिल्डर के ऑफिस में दस्तावेजों की जांच भी की है।

टीम ने दोबारा ऑफिस पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की। कंपनी से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि रिसीवर ने बैंक खातों पर रोक लगा दी है। ऐसे में कंपनी के खातों में पड़े रुपये अब कंपनी के अधिकारी नहीं निकाल पाएंगे।

रिसीवर की टीम में 7 सदस्य शामिल हैं। इनकी ओर से जमीन की खरीद फरोख्त, आवंटन, जमा पैसा से लेकर रजिस्ट्री और कब्जे तक हर बिंदु पर अलग-अलग रिपोर्ट मांगी गई है। कंपनी के कर्मचारियों ने कुछ रिपोर्ट बनाकर सौंप दी हैं और कुछ तैयार कर रहे हैं।

सीएम योगी
सीएम योगी

यूपी में अंसल ग्रुप की संपत्तियों का ब्योरा जुटाना शुरू

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अंसल के सीज बैंक खातों में जमा रकम के प्रबंधन और उससे जुड़े लेनदेन के लिए जल्द ही NCLT की तरफ से रिसीवर तैनात किया जाएगा। NCLT की टीम ने अंसल के सुशांत गोल्फ सिटी समेत प्रदेश के बाकी प्रॉजेक्ट्स में आवंटित प्लॉटों समेत सभी संपत्तियों का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है।

सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अंसल के कार्यालय पहुंचे आवंटियों ने NCLT के अधिकारियों से मुलाकात कर अपने प्लॉट-दुकान से जुड़ी जानकारियां मांगीं। इस बीच अंसल की वेबसाइट को भी बंद करने की कवायद शुरू कर दी गई है।

निवेशकों को ऑन लाइन क्लेम फाइल करने का भी विकल्प दिया गया है। इसके लिए www.cirpofapil.rpmitra.com पर आवेदन करना होगा। लखनऊ के बाद गाजियाबाद में भी अंसल के खिलाफ FIR दर्ज हुई है।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) के सहायक अभियंता ज्ञान प्रकाश द्विवेदी ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में प्रणव अंसल, विकास यादव, अमित शुक्ला और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

आरोप है कि अंसल ग्रुप ने टाउनशिप नीति का उल्लंघन किया और डूंडाहेड़ा गांव में स्थित 99.75 एकड़ जमीन फर्जी दस्तावेज तैयार कर दूसरे लोगों को बेच दी।

विधानसभा में अंसल ग्रुप पर एक्शन को लेकर बोलते सीएम योगी।
विधानसभा में अंसल ग्रुप पर एक्शन को लेकर बोलते सीएम योगी।

अंसल ग्रुप के खिलाफ Yogi Govt यह ब्योरा जुटाने में लगी…

मिली जानकारी के मुताबिक, सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अंसल ऑफिस के अलावा रिसीवर की टीम LDA (लखनऊ विकास प्राधिकरण) वीसी प्रथमेश कुमार से भी मिली। वीसी ने टीम को बताया कि अंसल पर LDA की जमीनों का करीब 450 करोड़ रुपये बकाया है।

LDA के पास जो 413 एकड़ बंधक जमीन थी, उसे भी अंसल ने बेचा है। इसी क्रम में Yogi Govt अब अंसल ग्रुप को लेकर कई अहम ब्योरे भी जुटाने में भी जुटी हुई है।

इसमें पता किया जा रहा है कि कितने लोगों को अंसल की टाउनशिप में मकान- प्लाट बेचे गए हैं ? कितने लोगों को जमीन-मकान पर कब्जा दिया जा चुका है ? कितने लोगों की रजिस्ट्री की गई ? कंपनी के पास कुल कितनी जमीन टाउनशिप में है ?

कितनी विकसित और अविकसित हैं? समय से योजना विकसित न होने के क्या कारण रहे? रेरा में जो शिकायतें दर्ज हुईं उनकी क्या वजह रही और उनका समाधान क्यों नहीं किया गया ?

कंपनी ने कितना पैसा योजना में विकास को लेकर खर्च किया? डबल रजिस्ट्री के कितने मामले हैं ?

Related Posts

CM योगी ने कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा, कहा ‘अनुशासित ढंग से…’

लखनऊ: पूरे देश में श्रावणी मेला चरम पर है। देश भर में श्रद्धालु कल दूसरी सोमवार के अवसर पर जलार्पण के लिए कांवड़ लेकर निकल...

UP News : इधर 10वीं बोर्ड का रिजल्ट निकला उधर पेड़...

UP News : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा 25 अप्रैल 2025 को यूपी बोर्ड 10वीं के परिणाम घोषित होने के बाद देवरिया...

UP Crime News : यूट्यूब से सीखा साइबर क्राइम और रिटायर्ड...

UP Crime News : उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बड़ी साइबर ठगी का खुलासा करते हुए अलीगढ़ जिले से तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel