चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में योगी कुमार

चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में योगी कुमार

बेतिया : बेतिया नगर निगम अंतर्गत बरवत हवाई अड्डा समीप योग सेवा आश्रम में दल मुक्त जन के प्रत्याशी योगी कुमार शशि भूषण ने लोकसभा 2024 के चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की है। योगी कुमार शशि भूषण ने प्रेसवार्ता कर बताया कि चुनाव मैदान में आना जनता के लिए मुख्य उद्देश्य है कि सर्वप्रथम चिकित्सा से संबंधित अस्पतालों में सुविधाओं के साथ बढ़ती बिमारी को योग आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा सम्पूर्ण रोग का निदान और शिक्षा के क्षेत्र में सही एवं उचित शिक्षण व प्रशिक्षण द्वारा जरूरतमंद युवाओं को आर्थिक सहयोग देकर बेरोजगारी समाप्त करना।

योगी कुमार ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था में न्यायिक लाचारी पंचायत राज में सरपंच एवं पंच द्वारा किसी भी मामले को कम से कम समय में निपटारा करना। साथ ही शहर के नगर निगम क्षेत्र में टैक्स और उसके सीमांकन पर पुनः सर्वे कराने और ई-रिक्शा वालों से प्रतिदिन का 90 रुपया वसूली से मुक्ति दिलाना। उनके समस्याओं को संसद तक आवाज उठाना। अन्य मामले का राय सुमारी द्वारा व्यवस्था परिवर्तन का पूर्ण प्रयास करना जैसे मुद्दों को लेकर जनता जनार्दन के पास आशीर्वाद लेने चुनाव मैदान में आऊंगा।

वही उपस्थित बुद्धिजीवीओं का कहना था की बेतिया संसदीय क्षेत्र में बदलाव की आवश्यकता है। इसके लेकर साफ छवि के योगी कुमार शशि भूषण आगे आते हैं। शहर के साथ देश में परिवर्तन होगा। नई पीढ़ी को सही मार्ग दर्शन के लिए एक सही नेता अभिवावक के रूप में मिल जाएगा। वहीं प्रेसवार्ता में वरिष्ठ समाजसेवी विद्यानन्द शुक्ला, मो. ईजमामुल हक उर्फ सोनू, ई-रिक्शा संघ के उपाध्यक्ष नगीना प्रसाद, पूर्वी करगहीया के पैक्स अध्यक्ष गिरीशनन्द प्रसाद, घोड़ासहन योग चिकित्सक कन्हैया लाल प्रसाद, रामसुरत प्रसाद, रिंकु पासवान ,और राजू साह सहित कई बुद्धिजीवी वर्ग शामिल थे।

यह भी पढ़े : बेतिया PM Live : कहा- बिहार अपने पुराने गौरव को हासिल करने की राह पर तेजी से अग्रसर

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

राजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Share with family and friends: