Sanchar Saathi एप से कर सकते हैं अपने मोबाइल को ट्रैक और ब्लॉक, पटना में…

पटना: केंद्रीय दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को संचार साथी मोबाइल एप लांच किया। यह एप काफी जनोपयोगी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में संचार साथी एप लांच किया। कार्यक्रम के दौरान राजधानी पटना के जीपीओ में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह एप लोगों के लिए काफी उपयोगी है। इस एप के माध्यम से लोग कई तरह की सुविधाएँ ले सकते हैं।

Highlights

कार्यक्रम के दौरान दूरसंचार के बिहार लाइसेंस सेवा क्षेत्र के अपर महानिदेशक बाबु राम ने कहा कि आज भारत में 118 करोड़ से भी अधिक उपभोक्ता दूरसंचार सेवा का लाभ ले रहे हैं। आज भारत सरकार के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संचार साथी एप लांच किया है। इस एप के माध्यम से लोग अब अपने खोये मोबाइल को ब्लाक और ट्रैक कर सकेगे। इसके साथ ही डिवाइस का लोकेशन भी जान सकेंगे। यह एप साइबर फ्रॉड से बचने में भी लोगों के लिए कारगर होगा और कोई भी व्यक्ति अपने नाम से चल रहे सारे सिम कार्ड की जानकारी ले सकते हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   Bihar Politics: ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर NDA के सवालों पर RJD का पलटवार

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

Sanchar Saathi Sanchar Saathi Sanchar Saathi

Sanchar Saathi