पटना : राजधानी पटना में नहाने के दौरान गंगा नदी में युवक भोला कुमार (20 साल) डूबा। पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एलसीटी घाट की घटना है। युवक एलसीटी इलाके का ही रहने वाला है। चार दोस्त एक साथ गंगा नदी में स्नान करने आए थे। गंगा गंगा नदी के तेज बहाव में नहाने कारण गंगा युवक नदी में बह गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम गंगा नदी में डूबे युवक की खोजबीन में जुटी है। सूचना पर पाटलिपुत्र थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है।
वहीं गंगा का जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गांधी घाट एनआईटी की सिढ़ियों पर पानी चढ़ गया है। गंगा के जलस्तर से गांधी घाट पूरा डूब चुका है। गांधी घाट पर खतरे के निशान 48.60 सेंटीमीटर है।
यह भी पढ़े : Patna के बेऊर जेल समेत कई जेलों में छापेमारी
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट