नवादा : नवादा में बेखौफ अपराधियों ने सोए अवस्था में युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान पकरीबरमा क्षेत्र के भगवानपुर गांव के नीतीश कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक के परिजनों ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। वहीं डॉक्टर के औपचारिक के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल युवक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
घायल के परिजन रुदल मालिक ने बताया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। गोली क्यों मारी गई, हमको कुछ पता नहीं है। गोली मारने वाला व्यक्ति जो है उसका नाम मनीष कुमार है। मनीष से हमारी कोई दोस्ती नहीं है। सात महीना पहले ही मनीष अंतरजातीय विवाह मेरे गांव में किया है। इसलिए मनीष को जानते हैं। मनीष के द्वारा क्यों गोली मारी गई, इसकी कोई जानकारी हमारे परिवार को भी नहीं है।
अनिल शर्मा की रिपोर्ट