Gumla: गुमला थाना क्षेत्र के वसुआ पतरा में बरामद चंपा उरांव का शव मामले में पुलिस के तकनीकी अनुसंधान के बाद हत्यारोपी नेयाशीद बक्स को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है।
Gumla: हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, नेयाशीद बक्स फोरी का रहने वाला है। मंगलवार की शाम दोनों ने एक साथ शराब पी थी और पतरा की ओर मछली मारने गए हुए थे। शाम में एक साथ होने की बात कही गई। दूसरे दिन चंपा उरांव का शव मिला, जिसका गला घोंट कर हत्या की गई थी।
Gumla: आरोपी भेजा गया जेल
पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान में नेयाशीद बक्स को गिरफ्तार किया। पूछताछ में बताया कि चंपा के पास एक ब्लूटूथ बाजा था, जिसे उसने मांगा। इस पर गाली गलौज की तो गुस्से में तौलिया से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। टोटो बीट की पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अमित राज की रिपोर्ट
Highlights