गया जी: युवा कांग्रेस संगठन की ओर से शनिवार को राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर और राष्ट्रगान गाकर हुई। इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरी श्रद्धा और सेवा भाव से राष्ट्रगान में भाग लिया। गौरतलब है कि युवा कांग्रेस की स्थापना वर्ष 1960 में हुई थी। इसके पहले अध्यक्ष प्रियरंजन दास मुंशी थे।
स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस के वरीय नेताओं और युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने संगठन की उपलब्धियों और मजबूती पर जोर दिया। संगठन युवाओं के हित और अधिकारों के लिए सड़क से संसद तक लगातार संघर्ष कर रहा है और देश के युवाओं की तरक्की के लिए कार्यरत है। कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री अवधेश सिंह ने कहा कि 9 अगस्त का दिन ऐतिहासिक है। इसी दिन महात्मा गांधी ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का बिगुल फूंका था और इसी दिन युवा कांग्रेस की भी स्थापना हुई थी।
यह भी पढ़ें – गया जी में कांग्रेस की समीक्षा बैठक, चुनाव आयोग पर लगाये कई आरोप…
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संकल्पों को पूरा करने में गया जिला युवा कांग्रेस पूरी तरह समर्पित है और हर संभव योगदान देगी। इस मौके पर गया जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष कुशवाहा, वरीय नेता मोहन श्रीवास्तव, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विशाल कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में संगठन को और मजबूत बनाने तथा युवाओं की भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया गया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस रैकेट मामले में DTO समेत 4 का गिरफ्तारी वारंट जारी
गया जी से आशीष कुमार की रिपोर्ट