औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के टकौरा गांव से एक खबर है, जहां बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण बिजली के खंभे में करंट प्रवाहित हो रही थी और युवक गलत फहमी से आर पर करने के दौरान बिजली खंभे को पकड़ लिया। जिसके कारण वह बिजली के चपेट में आ गया जिससे 24 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी शंकर दास के पुत्र जंटू कुमार के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि घटना की खबर सुनते ही पूरी गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों के द्वारा उसे सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांचों प्रांत युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर सुनते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जानकारी लेते हुए शव की अंतिम परीक्षण कर परिजन को सौप दिया। शव को देखते ही परिजन लिपटकर चीत्कार मार कर रोने लगे।
यह भी पढ़े : ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट