28.8 C
Jharkhand
Monday, September 25, 2023

Greivance Redressal

spot_img

जहरीले सांप के डसने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही का आरोप, किया सड़क जाम

गढ़वाः जिला के रंका अनुमंडल मुख्यालय के करीब विश्रामपुर निवासी निरोज कुजूर की जहरीले सांप के डसने से मौत हो गई. परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक के परिजन ने बताया कि निरोज कुजूर को सांप डसने के बाद इलाज के लिए रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए, तो डॉ कुलदेव चौधरी ड्यूटी पर थे. ड्यूटी पर होने के बावजूद इलाज के लिए नहीं आए.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही का आरोप

उसके बाद मृतक के परिजन बेहतर इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज लेकर गए. उसी दौरान उसकी मृत्यु हो गई. ग्रामीणों का आरोप है की निरोज कुजूर की मृत्यु डॉक्टर की लापरवाही के कारण हुई है. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने  करीब 2 घंटे तक सड़क जाम रखा. लंबे समय तक सड़क जाम होने की सूचना मिलने के बाद डीएसपी संतोष कुमार मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने डीएसपी को आरोपित डॉक्टर को बर्खास्त किए जाने और मुआवजा देने की मांग की.

चिकित्सा पदाधिकारी ने मामले की जांच का दिया आश्वासन

ग्रामीणों का कहना है की कुछ दिन पूर्व ही गढ़वा के पेय जल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर ने जनता की सुविधा के लिए 14 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. लेकिन उनका प्रयास असफल रहा. अस्पतालों में मूल भूत सुविधा की कोई कमी नहीं है. लेकिन उसे व्यवस्थित तरीके से लागू नहीं किया जाता है. डीएसपी ने ग्रामीणों की परेशानी को सुना और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम को हटाया. संबंधित मामले पर चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. एक-एक बिंदुओ पर जांच की जा रही है. डाॅक्टर के दोषी पाए जाने पर निश्चित रूप से करवाई की जाएगी.

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles