नालंदा : राजगीर मलमास मेला देखने के लिए लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार की रात्री दानापुर राजगीर पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। ज्ञात हो कि पिछले दिनो भी मेला देखने जा रहे दो युवक की मौत दीपनगर रेलवे क्रासिंग के पास हो गई थी। इसके अलावे भी मेला देखने जाने के दौरान कई लोग अत्याधिक भीड़ का शिकार हो चुके हैं।
https://22scope.com/shahi-snan-organized-during-state-malmas-fair-in-rajgir/
रजनीश किरण की रिपोर्ट