रांची:कोलीमारण मुठभेड़ – गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कोलीमारण नामक स्थान पर आठ जुलाई को पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.
इस घटना में घायल दुर्गा महतो नामक एक युवक की मौत हो गई है. इस मामले मे मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दुर्गा को रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां उसने तीन दिनों तक होश नहीं आया.
लेकिन आज मंगलवार को दुर्गा की मौत हो गई है. दुर्गा महतो धनबाद जिले के बरवड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैया पंचायत के धर्मपुर गांव में निवास करता था. मुठभेड़ के बाद सामने आया था कि दुर्गा एक ड्राइवर था.
कोलीमारण मुठभेड़
आठ जुलाई की रात को गिरिडीह पीरटांड प्रखंड के हरलाडीह थाना क्षेत्र में एक कार में कुछ संदिग्ध लोग सवार थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि इस कार में अपराधी हैं, जो किसी घटना को निष्पादित करने की योजना बना रहे हैं.
इसके बाद गिरिडीह पुलिस ने कार की खोज शुरू की. पुलिस के मुताबिक, हरलाडीह ओपी पुलिस ने सूचना के आधार पर उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार सवार भागने की कोशिश करने लगे.
पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार ने बैरियर को धक्का देकर मुफस्सिल इलाके में प्रवेश किया. भागते-भागते कार सवार ओपेनकास्ट रोड तक पहुंच गए, जहां पहले से पुलिस ने घेराबंदी कर रखी थी.
पुलिस को देखकर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दुर्गा महतो को गोली लगी. बाकी अपराधियों को मौके से फरार हो गए.