पाकुड़ः पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा प्रखंड में एक युवक के मोबाइल फटने की घटना ने सबको चौंका दिया है। घटना में एक युवक बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार युवक फ़ोन चला रहा था तभी अचानक मोबाइल से धुआं आना शुरू हो गया।
ये भी पढ़ें- दर्जनों परिवारों को बीसीसीएल हटाने में जुटी, थाने में हुई वार्ता
रियलमी कंपनी का था मोबाईल
जिसके बाद युवक ने अपने आप को मोबाइल से दूर कर लिया। मोबाइल रखने के बाद युवक वहां से दूर चला गया।जिसके कुछ ही देर के बाद मोबाइल फट गया, जिसके बाद मोबाईल जलकर राख हो गया। युवक ने बताया कि उसका मोबाईल रियलमी कंपनी का था।