जमशेदपुर :
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा आज गोलमुरी स्थित जॉगर्स पार्क में प्रतिज्ञा दिवस मनाया गया. जिसमें फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक अभय सिंह ने कहा कि सबसे पहले प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि वह जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए, जिसमें दो बच्चे से अधिक वालों की नागरिकता छिनी जाए और उनके सभी अधिकार भी छिनी जाए. उन्होंने कहा कि संसाधन उतना ही है लेकिन जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है.
वही जमशेदपुर के संरक्षक और पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने कहा कि भारत में प्रतिदिन 65000 बच्चे जन्म ले रहे हैं. प्रति मिनट 50 बच्चे जन्म ले रहे हैं, जबकि मात्र 20 लोगों की मौत हो रही है. उन्होंने कहा कि 138 करोड़ वाले देश में जो सुविधाएं अन्य विकसित देशों के समान चाहिए, इतनी सुविधा जन-जन तक पहुंचाना कठिन है. इसके लिए हम सभी लोग प्रधानमंत्री को अपना हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेज रहे हैं. सबसे पहले जनसंख्या नियंत्रण बिल पास करे सरकार. उन्होंने कहा कि आज प्रतिज्ञा दिवस पर हम सब शपथ लेते हैं कि भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून बने.
रिपोर्ट : लाला ज़बीन