Jharia : ED की छापेमारी ED एक बार फिर सक्रिय हो गई है। GST घोटाले से जुड़े मामलों की जांच के तहत धनबाद के झरिया इलाके में ED की टीम ने छापेमारी की है। कार्रवाई अमित अग्रवाल उर्फ चीनू अग्रवाल के ठिकानों पर की गई है।
जानकारी के अनुसार, रांची से आई तीन सदस्यीय ED टीम ने झरिया स्थित जगदंबा फर्नीचर नामक दुकान और संबंधित आवास पर एक साथ छापेमारी की। सुबह होते ही ED अधिकारी मौके पर पहुंचे और भारी बारिश के बावजूद कार्रवाई शुरू की गई। दुकान को खोलने के लिए व्यवसायी के स्टाफ और परिजनों को बुलाया गया। इसके बाद दस्तावेजों की गहन तलाशी शुरू की गई।
ED की छापेमारी :
बताया जा रहा है कि छापेमारी का यह सिलसिला झारखंड के अन्य हिस्सों जैसे रांची और जमशेदपुर में भी चल रहा है, जहां विभिन्न व्यवसायियों के परिसरों पर रेड की जा रही है। ED की यह कार्रवाई जीएसटी चोरी और फर्जी बिलिंग से संबंधित एक बड़े घोटाले की जांच के तहत की जा रही है।
फिलहाल पूछताछ और दस्तावेजों की जांच जारी है। व्यवसायी अमित अग्रवाल धनबाद में ही रहते हैं, और उनके विरुद्ध की गई यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
Highlights