मोतिहारी में 215 करोड़ रूपये मूल्य के चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

करीब एक क्विंटल है चरस की वजन, एक किलो गांजा भी हुआ है बरामद। नेपाल के रास्ते लेकर आये थे तस्कर

करीब एक क्विंटल है चरस की वजन, एक किलो गांजा भी हुआ है बरामद। नेपाल के रास्ते लेकर आये थे तस्कर 

मोतिहारी: बड़ी खबर मोतिहारी से है जहां पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी को नाकाम करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने सुगौली थानाक्षेत्र के अर्धनिर्मित टॉल प्लाजा के समीप वाहन जांच शुरू कर दी और पुलिस ने वहीं पर दो मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति को करीब 15-15 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया।

ईडी ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को किया गिरफ्तार, घर के बाहर कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम

गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर सुगौली थाना क्षेत्र के छोटी बंगरा स्थित राजकिशोर सिंह के घर से 50 किलो चरस और 01 किलो गांजा के साथ राजकिशोर सिंह को गिरफ्तार किया। बरामद चरस का बाजार मूल्य करीब 215 करोड़ रूपये आंकी जा रही है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि नेपाल के रास्ते उन्होंने चरस लाया था और खपाने की कोशिश कर रहे थे।

BPSC पेपर लीक पर PK का तंज, कहा ‘चोर-दलालों को सत्ता की चाबी सौंप देंगे तो….’

मामले में पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। छापेमारी दल में मोतिहारी सदर-01 सहायक पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी, सुगौली थाना के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, एएसआई मनीष कुमार, प्रभारी जिला आसूचना इकाई के नित्यानंद दुबे, चिरंजीवी समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

Home

मोतिहारी से राजीव रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: