नवादा : नवादा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां जहां साइबर थाने की पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले 11 साइबर ठाकुर को गिरफ्तार किया है। साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने थाने में प्रेसवार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसआईटी टीम के द्वारा प्रतिबिंब पोर्टल साइबर क्राइम नंबरों के तकनीकी सच के आधार पर वारसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी में साइबर अपराध से संबंधित 11 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उन्होंने बताया कि धनि फाइनेंस कोटक महिंद्रा फाइनेंस इत्यादि के नाम पर गोली वाले लोगों को ठगने का काम करते थे और फेसबुक पर आधे घंटे में ऑनलाइन लोन देने का नाम पर ठगी करत थे। इन लोगों के पास से 22 मोबाइल, एक लैपटॉप और 33 पेज डाटा सेट बरामद किया गया है।
यह भी पढ़े : भीषण सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौत, एक की हालत नाजुक
यह भी देखें :
अनिल कुमार की रिपोर्ट