शेखपुरा : जिले के शेखोपुर सराय प्रखंड के खुड़िया गांव निवासी गणेश सिंह के पुत्र गोपेश कुमार के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है। जिसने पुलिस की दबंगई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना सोमवार को युको बैंक की शेखपुरा मुख्य शाखा में घटी, जब गोपेश अपने पिता के साथ बैंक में किस्त भरने गए थे। गोपेश कुमार के बैंक खाते में 27 हजार रुपए की किस्त जमा करनी थी पर उनके पास केवल 17 हजार रुपए थे। बैंक के मैनेजर ने गोपेश को 10 हजार रुपए की अतिरिक्त राशि की व्यवस्था करने को कहा। इसी दौरान गोपेश ने अपना मोबाइल निकालकर अपने दोस्त से पैसे मांगने की कोशिश की। लेकिन इससे पहले कि वह फोन कर पाते। डायल 112 पुलिस की टीम ने बैंक के अंदर आकर उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी।
गोपेश के अनुसार, बिना किसी कारण पुलिसकर्मियों ने उन्हें मारना-पीटना शुरू कर दिया। उनके पिता गणेश सिंह भी इस दौरान उनके साथ थे और यह पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। हालांकि इस मामले में बैंक मैनेजर सीसीटीवी के फुटेज देने से भी इंकार कर दिया। गोपेश कुमार ने कहा कि वह पुलिस की इस मनमानी के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की मांग करेंगे और इसके लिए कोर्ट का सहारा लेंगे। उन्होंने बताया कि वह सिर्फ अपनी किस्त भरने आए थे, लेकिन पुलिस द्वारा इस तरह से व्यवहार करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है। इस घटना ने बैंक में पुलिस की उपस्थिति और उनके वर्ताव पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
यह भी देखें :
आपको बता दें कि बैंक ग्राहकों के साथ मित्रवत और सहयोगात्मक व्यवहार की उम्मीद होती है, ताकि वे बिना किसी डर के अपनी बैंकिंग प्रक्रिया पूरी कर सकें। ऐसे मामलों से न केवल ग्राहकों का बैंक में विश्वास टूटता है, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। शेखपुरा के नागरिकों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है और प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पीड़ित गोपेश नें बताया की मारपीट करने वाला 112 की पुलिस का नाम अमरेंद्र पांडेय बताया जा रहा है जहां आज गोपेश प्राथमिकी दर्ज कराने थाने पहुंचेगे।
यह भी पढ़े : लड़की की हत्या का पिता ने अपने ही चाचा पर लगाया आरोप
कुमार सुबिद की रिपोर्ट