नालंदा : समाज कल्याण विभाग और चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त कार्रवाई में राजगीर थाना क्षेत्र से 14 बच्चों को जबरन भिक्षावृत्ति से मुक्त कराया गया। चाइल्ड वेलफेयर पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि इन बच्चों से उनके परिजनों द्वारा जबरन विदेशी पर्यटकों से भीख मंगवाई जा रही थी। राजगीर कुंड परिसर में पुलिस और एनजीओ की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें इन बच्चों को छुड़ाया गया। जांच में यह सामने आया कि परिजन ही इन्हें जबरन भिक्षावृत्ति में धकेल रहे थे और पर्यटकों से पैसे वसूलने के लिए मजबूर कर रहे थे। मुक्त कराए गए सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति नालंदा के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि ऐसे अपराधों पर पूरी सख्ती से रोक लगाई जाएगी।
यह भी पढ़े : CM ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की प्रगति का लिया जायजा, तेजी से पूर्ण करने का दिया निर्देश
यह भी देखें :
मिथुन कुमार की रिपोर्ट