नालंदा : राजगीर के सबसे बड़े पुलिस अकादमी में 2018 बैच के 1605 प्रशिक्षु 26 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष भव्य कार्यक्रम के दौरान शपथ दिलायी जाएगी। मंगलवार को एकेडमी के प्रांगण में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरो का रिहर्सल परेड आयोजित किया गया।
इस रिहर्सल परेड में मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस महानिदेशक भृगु निवासन उपस्थित रहे। जहां उन्होंने रिहर्सल परेड की सलामी ली। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि 2018 बैच के कुल 1605 सब इंस्पेक्टर एक साथ पासिंग आउट करने वाले हैं, जिनमें 615 महिला सब इंस्पेक्टर शामिल हैं।
परेड में कौशल का प्रदर्शन दिखाने वाले लोगों की तारीफ की। साथ ही यह भी कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में पुलिस के लिए एक बड़ा कदम है। जहां इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं ने सफल प्रशिक्षण लिया है। इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक ने परेड का निरीक्षण किया, बेहतर परेड और कार्य करने वाले सब इंस्पेक्टर को सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट : सोनू पांडेय