41.7 C
Jharkhand
Friday, April 19, 2024

Live TV

1932 खतियान से स्थानीय को मिलेगा लाभ- हेमंत

पतना (साहिबगंज) : 1932 खतियान- पतना में जनता को संबोधित करते हुए

मुख्यमंत्री झारखंड हेमंत सोरेन ने लंबा इंतजार करने के लिए जनता का हृदय से धन्यवाद किया

एवं कहा कि आज मौसम खराब होने के कारण सभी कार्यक्रमों में थोड़ा विलंब हुआ

परंतु लोगों की समस्याओं से अवगत होने एवं जिलों में सुखाड़ जैसी स्थिति का आकलन

करने के लिए वह आज जनता के बीच आए हैं.

विपक्षियों को नहीं मिल रहा जवाब

सीएम हेमंत ने कहा कि हमारी सरकार ने 1932 खतियान आधारित स्थानीयता नीति लाकर बड़ा काम किया.

विपक्षी कहते हैं कि उन्होंने तो 2001 में ही इसे लाया था.

भाजपा सरकार ने नियोजन नीति के कारण राज्य में खून खराबा किया. आज गली-गली में लोग खुश हैं.

विपक्षियों को जवाब नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ परेशान करने में लगी है.

राजनीतिक लड़ाई में सबको धोकर गुजरात भेज देंगे. हमारी सरकार जब-जब कार्य को गति देती है.

तब-तब वे लोग परेशान करने में लग जाते हैं.

1932 खतियान: जनता के लिए सरकार ने लिये कई महत्वपूर्ण फैसले

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपने वायदे पूरा करने के लिए कटिबद्ध है.

वह हर प्रयास करेंगे कि उन्होंने जो वायदे किए हैं उन्हें पूरा किया जाए इसके लिए

अभी तक सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं और आगे भी ऐसे ही फैसले लेते रहेगी.

मुख्यमंत्री ने पतना की जनता से कहा कि राज्य के गरीब गुरबों को ध्यान में रखकर कई योजनाएं बनाई गई है.

जिससे ये लोग अपने पैरों पर खड़ा हो सके.

इसके लिए सरकार ने इन योजनाओं को प्राथमिकता से चिन्हित किया है.

सरकार यह प्रयास कर रही है कि गरीबों का विकास हो लोगों को रोजगार मिले,

बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले,हमारा राज्य कुपोषित ना रहे.

विकास की गति पर राज्य अग्रसर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वह अपने कार्यकाल में हर व्यक्ति की समस्या का हल निकालने का प्रयास करेंगे. इसके लिए उन्हें मजबूती के साथ खड़ा रहने की आवश्यकता है. जिसमें राज्य वासी उनका सहयोग करें और अपना भरोसा बनाए रखें. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद से ही राज्य विकास की गति पर अग्रसर है और आगे भी अग्रसर रहेगा.

1932 खतियान: सहिया को दिये चयन पत्र

कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने लखीपुर एवं तालझारी पंचायत कैरियर सेविका एवं सहिया को चयन पत्र प्रदान किया. कार्यक्रम के दौरान पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने के उपलक्ष्य में एवं सेविका सहिया ने मुख्यमंत्री सोरेन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें गुलदस्ता भी भेंट किया. कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे साहिबगंज उपायुक्त राम निवास, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी,

उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, जिला परिषद की अध्यक्ष मोनिका किस्कू, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, जिले के अन्य वरीय पदाधिकारीगण, प्रखंड विकास पदाधिकारी पतना सुमन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी गण, प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि गण, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं अन्य उपस्थित थे.

रिपोर्ट: अमन

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles