गया : गया में एक महिला को लगातार तीन लड़कियां होने पर उसके पति ने ही गला दबाकर हत्या कर दिया। मामला इमामगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के बंधा टोला की है। इसकी जानकारी एसडीपीओ इमामगंज अमित कुमार के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। बता दें कि महिला का बस इतना कसूर था कि उसने लगातार तीन लड़कियों को जन्म दिया था। जबकि पति और उसके घर वाले पुत्र की चाहत रख रहे थे लेकिन इस बार फिर तीसरी बार भी लड़की हो गई। जिसके बाद पति और उसके भतीजे ने बुधवार की रात गला दबाकर घर में ही पत्नी की हत्या कर दिया और घर वाले फरार हो गए।
वहीं इसकी जानकारी जब मृतिका का के मायके वाली को हुई तो उसने इमामगंज थाने की पुलिस को सूचना दिया और अपने दामाद और उसके उन सहयोगी के बारे में नामजद मामला दर्ज किया है। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार पति सहेन्द्र मिस्त्री और उसके भतीजा अंकित कुमार को रानीगंज से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। वहीं दोनों अभियुक्तों ने अपनी संलिप्ता भी स्वीकार किया है।
यह भी देखें :
इस मामले में वजीरगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने मामले का उद्वेदन करते हुए पति और उसके भतीजे को गिरफ्तार किया है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि लड़के और लड़कियां अब किसी भी क्षेत्र में किसी से काम नहीं है। इस तरह का काम करने वाले लोगों को जरूर सजा दी जाएगी।
यह भी पढ़े : RJD के पंचायत अध्यक्ष को पैसे वितरण करते ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौपा
आशीष कुमार की रिपोर्ट