200 सभाएं और मुकेश-तेजस्वी ने काटा केक, कहा ‘भाईचारा वाले को लगेगी मिर्ची’

200

पटना: लोकसभा चुनाव अब अपनी समाप्ति की ओर है। सभी दलों के नेता ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे 200 जनसभाएं करने को लेकर केक काटा और आपस में बातचीत भी की। मुकेश सहनी और तेजस्वी ने यह केक चुनावी सभा में जाते वक्त हेलीकॉप्टर में काटा।

वीडियो में मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को सरप्राइज देने की बात कही और फिर केक निकाला। तेजस्वी यादव ने जब पूछा कि यह केक किस लिए तो मुकेश सहनी ने बताया कि आज हमलोग चुनावी सभा का दोहरा शतक लगाने वाले हैं और आज सभाएं करने के बाद हम कुल 205 जनसभाएं कर लेंगे। मुकेश सहनी ने तंज कसते हुए कहा कि यह केक इसलिए भी कि कुछ लोगों को मिर्ची लगेगी। इसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि यह केक राज्य की जनता के लिए है जो इस भीषण गर्मी में भी हमें सुनने आ रहे हैं।

मुझे तो अंदाजा भी नहीं था कि हमने दो सौ जनसभाएं कर चुके हैं। हमने विधानसभा के चुनाव में 250 के करीब सभाएं की थी। उन्होंने कहा कि हमें लोकतंत्र और संविधान बचाना है, इसके लिए जनता हमें काफी समर्थन दिया है। हम बिहार की जनता को धन्यवाद देते हैं। इसके बाद दोनों मिलकर केक काट कर एक दूसरे को खिलाते हैं। केक काटने के बाद मुकेश सहनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी जो भी हमारे बिहार की जनता हैं जो हमें समर्थन दे रहे हैं।

खास कर महिला, युवा हम आप सब को भी केक खिला रहे हैं और हम केक उन्हें भी खिला रहे हैं जो हमसे जल रहे हैं, हमसे नफरत करते हैं। मुंह मीठा कर लीजिये क्योंकि हमलोग का सरकार बनना है। हमलोग हमेशा के लिए नफरत का बाजार बंद कर के दोस्ती और प्यार का बाजार लगाने वाले हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

गोपालगंज में NDA नेताओं ने की प्रेस वार्ता, कहा ‘सीएम नीतीश के कार्यकाल में…’

200 200 200 200

200

Share with family and friends: