लैपटॉप, मोबाइल और नगदी समेत 3 साइबर ठग गिरफ्तार

नालंदा : लहेरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर न्यू नालंदा कॉलोनी में छापेमारी कर तीन साइबर ठग को मोबाइल, लैपटॉप और नगद के साथ गिरफ्तार किया है। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि न्यू नालंदा कॉलोनी स्थित उपेंद्र कुमार के मकान में कुछ लोग साइबर ठगी का धंधा कर रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों में जमुई जिला के अवगिला निवासी चंचल कुमार, शेखपुरा जिला के मोहसिमपुर निवासी राजा कुमार और गौतम कुमार है।

पुलिस ने इन लोगों के पास से 15 स्मार्टफोन, एक लैपटॉप, नौ एटीएम, 10 हजार नगद, दो मोटरसाइकिल और चार सिम कार्ड को बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश भोले भाले लोगों को तरह-तरह का लालच देकर उनसे पैसे की ठगी किया करता था। गिरोह के सदस्यों की पहचान की जा रही है। कतरीसराय के बाद बिहार शरीफ के आसपास के इलाकों में साइबर ठगी का कारोबार तेजी से फैल रहा है। रुपए के लालच में बिना छानबीन किए ही हुए ही लोग किराए पर मकान दे देते हैं। जिसका फायदा बदमाश कई तरह की घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया करते हैं।

रजनीश किरण की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: