बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट और गोलीबारी। एक को लगी गोली, तीन लोग घायल
नवादा: नवादा के पकरीबरामा प्रखंड के बुधौली गांव में बच्चों के विवाद में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई। गोलीबारी में एक युवक को गोली लगने की बात कही जा रही है। वहीं दो लोगों के साथ लाठी डंडे से जमकर मारपीट की गई जिसे बाद चिंताजनक हालत में तीनों जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला शनिवार की देर रात की है।
जख्मी की पहचान सुनील कुमार सिंह, पंकज कुमार और उत्तम कुमार के रूप में की गई है। जख्मी सुनील कुमार ने बताया कि बदमाशों ने उत्तम कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। जख्मी ने आरोप लगाया कि घर पर आकर बदमाशों ने गोली मार दी। इसके बाद हम लोगों ने पुलिस को सूचना दिया, मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई।
जख्मी सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह बच्चों की विवाद में थोड़ी सी मारपीट हुई थी और फिर पूरे मामला को दबा दिया गया था। अचानक रात होते ही बाइक पर सवार होकर चार से पांच की संख्या में लोग पहुंचे और घर पर आकर मारपीट करने लगे। इसी दौरान उन लोगों ने उत्तम कुमार के पैर में गोली मारकर जख्मी कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते हैं पकरीबरामा के स्थानीय थाना प्रभारी अजय कुमार दलबल के साथ गांव पहुंचकर सभी जख्मी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है। थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि मारपीट की घटना हुई है। गोली मारने की बात भी सामने आई है लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं की हुई है। घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद नहीं किया गया है। परिवार के सदस्य लोग गोली चलाने की बात कर रहे हैं। इसकी जांच की जा रही है, पूरा मामला बच्चों के विवाद में हुआ है।
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- ये Election नहीं आसां, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा है दांव पर, पढ़ें क्या है चुनौती
NAWADA NAWADA NAWADA NAWADA
NAWADA
Highlights
















