August में पटना में मिले डेंगू के 30 मरीज, पिछले 24 घंटे में..

August

पटना: बिहार में मानसून के साथ ही शुरू हो गया है खतरनाक बीमारी डेंगू का दंश। राजधानी पटना में अब तक डेंगू के 90 मरीज मिल चुके है जिनका इलाज जारी है। बीते 24 घंटे में पटना में डेंगू के 7 नए मरीज मिले हैं। जुलाई महीने में 60 डेंगू पीड़ितों की पहचान की गई थी जबकि अगस्त के पहले सप्ताह में 30 डेंगू मरीजों की पहचान की गई है। इनमे सबसे अधिक 14 मरीज कंकड़बाग इलाके के हैं।

डेंगू से पीड़ित इलाकों में लगातार फॉगिंग और लार्वासाइड का छिड़काव किया जा रहा है। मामले में जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में कुल 90 मरीज मिले हैं लेकिन राहत की बात है कि अभी कोई अस्पताल में भर्ती नहीं है। हालांकि जिले डेंगू से निपटने की तैयारी पूरी है। रोकथाम के लिए काम किया जा रहा है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-              VHP चाहती है कि वक्फ बोर्ड में शामिल हो…

August August

August

Share with family and friends: