Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

Breaking : राजस्थान में सीएनजी टैंकर फटने से 4 की मौत, 29 घायल

डिजिटल डेस्क : Breakingराजस्थान में सीएनजी टैंकर फटने से 4 की मौत, 29 घायल। राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक पेट्रोल पंप पर भीषण हादसा हो गया है। यहां पंप पर एक सीएनजी टैंकर फट गया, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई और 29 से ज्यादा लोग गंभीर घायल हो गए।

आग से झुलसे सभी लोगों को एसएमएस अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।  कुछ लोगों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

 सीएनजी टैंकर ब्लास्ट : चश्मदीदों ने ज्यादा लोगों के मरने का किया दावा, जिला प्रशासन ने नहीं की पुष्टि…

मौके पर मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है। एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि उसने आग से जले एक ट्रक में दो लोगों के कंकाल देखे हैं। जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने 4 लोगों के मौत की पुष्टि की है। हादसे में 29 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा 29 ट्रक व 2 बसों के जलने की खबर है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक,  पेट्रोल पंप पर आग लगने के बाद पास स्थित पाइप के गोदाम में भी आग लग गई थी लेकिन आग पर काबू पा लिया गया है। अभी भी कुछ स्थानों पर आग लगी हुई है। अस्पताल पहुंचे मरीजों के इलाज के लिए घरों से चिकित्सकों को बुलाया गया है।

सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र

 सीएनजी टैंकर ब्लास्ट : सूचना पाकर घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे राजस्थान के सीएम भजनलाल…

एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी में अब तक 12 से ज्यादा मरीज पहुंच चुके हैं। इनमें कई की हालत गंभीर है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी के निर्देशन में चिकित्सकों टीम घायलों का इलाज कर रही है। बताया जा रहा कि कई लोग 70 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए हैं।

सीएम भजनलाल शर्मा खुद घायलों की स्थिति देखने के लिए एसएमएस अस्पताल पहुंचे हैं।

पूर्व सीएम अशोक गहलोत
पूर्व सीएम अशोक गहलोत

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी…

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि – ‘जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप एवं केमिकल टैंकर में आग लगने की घटना बेहद चिंतजानक है। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है। मैं ईश्वर से सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं’।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe