बक्सरः कृष्णब्रह्म्म थाना के कृतसागर के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. बाताया जा रहा कि स्कॉर्पियो और यात्री बस की आमने सामने की टक्कर में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को प्रथामिक इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
इस भीषण सड़क हादसे के बाद सड़क जाम हो गया जिसे पुलिस को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. देर रात को हादसा होने की वजह से अफरा तफरी का माहौल बना रहा. स्थानीय पुलिस के पहुंचने पर घायलों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया.
केन्दुआ पुल पर मिली युवती की लाश, नकली डॉ के इलाज में बच्चे की मौत