डिजिटल डेस्क : सोनभद्र में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 की मौत। यूपी के सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए हैं।
यह परिवार महाकुंभ से स्नान कर छत्तीसगढ़ के रायपुर बोलेरो में सवार होकर लौट रहा था। तभी, ट्रेलर और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
मृतकों की हुई शिनाख्त, घायलों का ब्योरा जारी…
हादसे में मरने वालों की शिनाख्त कर लिया गया है। साथ ही प्रशासन की ओर से हादसे के घायलों का ब्योरा जारी किया गया है। मृतकों में लक्ष्मीबाई (30) पत्नी रामकुमार यादव (निवासी सूरजगढ़ थाना पुसौर, रायगढ़, छत्तीसगढ़), अनिल प्रधान (37) निवासी केसापाली- पुसौर, ठाकुर राम (58) निवासी मानिकपुर थाना सरैया -सारंगगढ़, (छत्तीसगढ़) और रुक्मिणी यादव (56) पत्नी ठाकुर राम शामिल हैं।
घायलों में रामकुमार यादव (32) पुत्र चक्रधर यादव, दिलीप देवी (58) पत्नी चक्रधर यादव, अभिषेक यादव (6) पुत्र रामकुमार, अहान यादव (4) पुत्र रामकुमार सभी निवासी सूरजगढ़ थाना पुसौर, योगी लाल (36) पुत्र ठाकुर राम, सुलेन्दरी देवी (32) पत्नी योगीलाल और हर्षित (3) पुत्र योगीलाल निवासी मानिकपुर, थाना सरैया, रायगढ़ शामिल हैं।
![सोनभद्र हादसे की तस्वीर।](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%B8%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A4%AD%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0-%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%B8%E0%A4%BE.jpg?resize=696%2C427&ssl=1)
महाकुंभ से छत्तीसगढ़ लौटने के दौरान सोनभद्र में हुआ हादसा…
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसा मुर्धवा-अंबिकापुर मार्ग पर बभनी के दरनखाड़ के पास हुआ। बोलेरो सवार प्रयागराज से महाकुंभ स्न्नान कर छतीसगढ़ जा रहे थे। सुबह साढ़े 6 बजे यह दर्दनाक हादसा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुट गई।
छत्तीसगढ़ की तरफ से ट्रेलर आ रहा था। वहीं, रेणुकूट की तरफ से बोलेरो कार जा रही थी। इसी बीच, दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई।
घायलों में बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। चार घायलों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बोलेरो को सड़क से हटवा दिया है। अब सड़क पर आवागमन बहाल कर दिया गया है।
![सोनभद्र हादसे की तस्वीर।](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%B8%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A4%AD%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0-%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%B8%E0%A4%BE-2.jpg?resize=461%2C316&ssl=1)
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू कराया राहत और बचाव कार्य
हादसे के समय चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों से मिलने पर पुलिस टीमें मौके पहुंचीं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल राहत और बचाव कार्य चलाया। स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से घायलों को बभनी सीएचसी में भर्ती कराया गया।
![सोनभद्र में हुए हादसे के बाद की तस्वीर।](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%B8%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A4%AD%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0-%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%B8%E0%A4%BE-3.jpg?resize=676%2C548&ssl=1)
भीषण हादसे के चलते मार्ग पर काफी दूरी तक जाम की भी स्थिति बनी लेकिन धैर्य से काम लेते हुए पुलिस ने घटनास्थल से शवों को हटवाने के बाद हादसाग्रस्त वाहनों को भी किनारे करवाया। फिर मार्ग की सफाई और धुलाई कराकर तुरंत सड़क पर ट्रैफिक बहाल कर दी गई।
घायलों के परिचित राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि हम लोग दूसरी गाड़ी से पीछे ही चल रहे थे। प्रयागराज महाकुंभ से वे लोग स्नान कर वापस जा रहे थे। पहली गाड़ी से ये लोग 15 किलोमीटर दूर थे, तभी हादसे की सूचना मिली। बताया कि मोबाइल से बात करते समय घटना हो गई।