Patna– बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के पहलवान घाट में गंगा नदी में डूबने से 4 छात्रों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि क्रिकेट खेलने के बाद लगभग 10 छात्र गंगा नदी में नहाने पहुंचे थे. इसी दौरान 4 छात्रों की डूबने से मौत हो गई है. सभी छात्र पुलिस वालों के परिजन बताए जा रहे हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही आनन फानन में एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई. फिलहाल शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. दो शव को निकाला जा चुका है, जबकि दो को निकालने का प्रयास जारी है. गोताखोरों की टीम लगी हुई है.
रिपोर्ट- शक्ति