रांची : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 28 फरवरी को रांची आएगी। राष्ट्रपति केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के चेरी-मनातू परिसर में आयोजित होने वाले कन्वोकेशन में शामिल होंगी।
राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए 50 मजिस्ट्रेट और एक हजार पुलिसबलों को तैनात किया गया है। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक के रूटलाइन को नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है।
प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर उसे जब्त कर किया जाएगा। 27 फरवरी को इस कार्यक्रम की ब्रीफिंग और रिहर्सल होगा। एयरपोर्ट से धुर्वा गोलचक्कर होते हुए रिंग रोड से होते हुए राष्ट्रपति का कारकेड चेरी-मनातू स्थित कार्यक्रम स्थल तक जाएगा।
डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने राष्ट्रपति के आगमन से पहले एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक की सड़कों को दुरुस्त करते हुए सौंदर्गीकरण करने का निर्देश दिया है।