पहाड़ी मंदिर की सुरक्षा में दो शिफ्टों में 500 अतिरिक्त जवान तैनात

पहाड़ी मंदिर की सुरक्षा में दो शिफ्टों में 500 अतिरिक्त जवान तैनात

रांची: सावन की पहली सोमवारी पर आज से पहाड़ी मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में 500 अतिरिक्त जवानों को 2 शिफ्ट में तैनात किया गया है।

पहाड़ी मंदिर समेत अन्य शिवालयों में आने-जाने वाले भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। रविवार को डीसी और एसएसपी दोनों ने पहाड़ी मंदिर में की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

एसएसपी चंदन सिन्हा ने पहाड़ी मंदिर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए। पहाड़ी मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी पहली शिफ्ट में रात 2 बजे से ही तैनात हो जाएंगे, जो सुबह 10 बजे तक पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे।

वहीं दूसरी शिफ्ट में सुरक्षाकर्मी सुबह 10 से शाम 6 बजे तक मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इसके अलावा नियंत्रण कक्ष में तैनात पदाधिकारी सीसीटीवी से भी मॉनिटरिंग करेंगे। कहीं से किसी प्रकार की परेशानी की सुचना मिलते ही अधिकारियों को इसकी जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।

पहाड़ी मंदिर में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सभी ब्रांच रोड पर बैरिकेडिंग की गई है। शनि मंदिर, गौशाला कटिंग और दुर्गा मंदिर समेत अन्य जगहों से पहाड़ी मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों की इंट्री बंद की गई है। उक्त स्थानों पर बैरिकेडिंग कर अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिया है कि बैरिकेडिंग से आगे किसी भी हाल में वाहनों को जाने की अनुमति नहीं देंगे।

Share with family and friends: