Ranchi : सावन की पहली सोमवार को लेकर आज रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पहाड़ी मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर के मुख्य गेट से लेकर मंदिर तक का औचल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कुछ दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर कमेटी के लोगों से मुलाकात भी की।
ये भी पढ़ें- Babulaal Marandi के बड़े बोल-हेमंत सरकार के संरक्षण में धड़ल्ले से जमीन लूट रहे हैं माफिया…
Ranchi : सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
बता दें कि कल से सावन शुरु हो रहा है। इसको लेकर पहाड़ी मंदिर में भगवान शिव को जल चढ़ाने वालों का खासा भीड़ रहता है। दूर-दूर से लोग पहाड़ी बाबा को जल चढ़ाने के लिए आते हैं। भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। पूरे मंदिर परिसर के कई जगहों पर पुलिस के जवान और मंदिर कमिटि के सदस्य मौजूद रहेंगे। मंदिर में कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी की जा रही है।