Thursday, July 31, 2025

Latest News

Related Posts

गया कोडरमा रेलखंड पर 53 डिब्बे बेपटरी, राहत और बचाव कार्य शुरु

Koderma- दिल्ली मेन लाइन पर रेल परिचालन बाधित- गया कोडरमा रेलखंड के गुरपा स्टेशन के पास मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी होने के बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. गोमो और गया से दुर्घटना राहत यान पहले ही गुरपा स्टेशन पहुंच चुकी है, वहीं धनबाद से दुर्घटना राहत यान कोडरमा से रवाना हो गई है. साथ ही गुरपा में रेलवे ट्रैक पर बिखरे कोयले के मलबे और मालगाड़ी के डब्बों को हटाने का कार्य भी किया जा रहा है.

दिल्ली मेन लाइन पर रेल परिचालन बाधित

रेलवे ट्रैक से कोयले को हटाने के लिए जेसीबी की पांच मशीनें लगाई गई है. ओवर हेड तार को भी हटा दिया गया है. रेलवे ट्रैक ठीक होने के बाद ही ओवरहेड तार को दुरुस्त किया जायेगा.

बताते चलें कि इस दुर्घटना में हावड़ा दिल्ली अप और डाउन दोनों लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है.

इसके अलावा रेलवे के कई बिजली के पोल भी टूट गए हैं.

हादसे के वक्त खौफनाक मंजर था. एक के बाद एक 53 डब्बो को लेकर आ रही

इंजन गुरपा स्टेशन पहुंचने से पहले ही बेपटरी हो गई और कुछ देर के लिए गुरपा स्टेशन

और आसपास का इलाका धूल के गुब्बार से भर गया.

स्टेशन पर खड़े यात्री भी भागते हुए नजर आए.

इधर, इस दुर्घटना के कारण हावड़ा-

दिल्ली मेन लाइन पर रेल परिचालन बाधित है. कई ट्रेनों के मार्ग जहां परिवर्तित कर दिया गया है,

वही कई ट्रेनों को कैंसिल भी कर दिया गया है.

फिलहाल स्थिति सामान्य होने में अभी भी 4 से 5 घंटे का समय लग सकता है.

रोहतास में पांच लोगों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब से मौत की आशंका

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe