सड़क हादसे में सीतामढ़ी के 7 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने कहा- यह घटना अत्यंत दुखद

सड़क हादसे में सीतामढ़ी के 7 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने किया दुख व्यक्त

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विदेश दौरे से पटना लौट चुके हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज-जौनपुर मार्ग पर सीतामढ़ी के सात लोगों की सड़क हादसे में हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद है। मैं इस घटना से मर्माहत हूं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

बता दें कि सीतामढ़ी से प्रयागराज जा रही कार को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। पहले ये संख्या छह थी। तीन की गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मरने वालों में दो महिलाएं भी है। जिसमें छह लोग सीतामढ़ी के बताए जा रहे हैं।

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। ये हादसा लाइनबाजार थाना क्षेत्र स्थित प्रसाद तिराहे का है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: