पटना: विजयादशमी के अवसर पर राजधनी पटना में 12 अक्टूबर को ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण दहन किया जायेगा। रावण दहन लेकर दशहरा कमिटी के अध्यक्ष अरुण कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए जानकारी दी कि इस बार पिछली बार से 10 फ़ीट ऊंची पुतला बनाया गया है। इस बार रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण की ऊंचाई क्रमशः 80 फ़ीट, 75 फ़ीट और 70 फ़ीट की होगी। उन्होंने बताया कि इस बार रावण दहन करने के लिए हनुमान जी अपने नाम की तरह पवन पुत्र की तरह ही आएँगे और इस बार रावण वध पिछली बार से अधिक आकर्षक होगा।
इसके साथ ही गांधी मैदान में सुरक्षा का व्यापक व्यवस्था किया गया है। उन्होंने कहा कि देश भर में हमारा पहला या दूसरा स्थान होता है इसका मुख्य कारण होता है कि हम जो पुतला बनाते हैं वह सबसे हट कर होता है। पुतला के आगे या पीछे जिधर से भी लोग देखते हैं उन्हें एक जैसा ही दिखता है क्योंकि हमारे बनाए गए पुतला में दोनों तरफ चेहरा रहता है। वहीं उन्होंने बताया कि रावण दहन के दौरान ऊंची या प्रदूषण फ़ैलाने वाली आतिशबाजी नहीं की जाएगी।
राज्यपाल करेंगे उद्घाटन
पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है जबकि उद्घाटन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर करेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय कुमार चौधरी समेत कई मंत्री रहेंगे, वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भी आमंत्रित किया गया।
तेजस्वी को गया है आमंत्रण
तेजस्वी को आमंत्रित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछली बार हम लोगों ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आमंत्रित किया था लेकिन वे खुद नहीं आ कर तेजप्रताप यादव को भेज दिया था। तेजप्रताप यादव जब मंच पर आये थे तो मंच पर पूरी तरह अव्यवस्था हो गई थी। उन्होंने आयोजन समिति के लोगों को ही मंच से हटा दिया था इसलिए हमने उन्हें इस डर से आमंत्रित नहीं किया है कि कहीं फिर से वे तेजप्रताप यादव को न भेज दें।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Ranchi के रामलला पंडाल का फिर बढ़ा विवाद, थाना प्रभारी और मंदिर समिति आमने-सामने…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Patna Patna Patna Patna Patna
Patna
Highlights
















