देवघरः केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ महागठबंधन की ओर से 27 सितम्बर को आहूत भारत बन्द को सफल बनाने को लेकर महागठबंधन के सहयोगियों की चर्चा हुई.
इस अवसर पर झामुमो, राजद, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आदि के जिला अध्यक्ष और प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की उपेक्षा कर रही है, किसान की समस्यायों की ओर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है, किसान विरोधी बिल से देश के किसान बर्बाद हो जाएगा.
केन्द्र सरकार की इस किसान विरोधी नीति के खिलाफ 27 सितम्बर को भारत बन्द किया जाएगा और उसकी पूर्व संध्या पर 26 सितम्बर को महागठबंधन की ओर से मसाल जुलूस निकाली जाएगी.
रिपोर्ट – कुलवन्त कुमार देवघर