कार चलाना सीख रहे युवकों ने वृद्धा को रौंदा, मौत

JHARIA: वृद्धा को रौंदा – मुहल्ले के ही कुछ युवकों ने कार चलाना सीखने के दौरान एक वृद्ध महिला को रौंद डाला. जिसके बाद घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. घटना झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ईस्ट भगतडीह तेजन सिंह तालाब मार्ग के पास शुक्रवार की शाम की बताई जा रही है.

वृद्धा को रौंदा – घटना के बाद आरोपी हुए फरार

कार की टक्कर से जैनुल निशा जमीन में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई . जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद कार चलाना सीख रहे गोलू कुमार, मुसद्दी औश्र मकसूद कार लेकर घटनास्थल से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही ईस्ट भगतडीह मुहल्ले से दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे. कार चला रहे युवक भी मुहल्ले के आसपास के रहने वाले बताये गये हैं. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने दूरभाष पर झरिया थाना पुलिस को घटना की सूचना दी.

मृतका के पोते ने दी मामले की जानकारी

घटना के संबंध में मृतका के पेाते मुस्लिम अंसारी ने

कहा कि एक लाल रंग की कार में सवार कुछ युवक

कार चलाना सीख रहे थे. दादी सड़क पार कर घर आ रही थी.

इसी बीच कार बैक कर रहे युवकों ने दादी को धक्का मार दिया.

उसने बताया कि कार को गोलू नामक युवक चला रहा था.

घटना के बाद गोलू कार से उतरकर पैदल भाग गया.

जबकि कार में सवार अन्य युवक कार लेकर भागने में सफल रहे .

मामले की सूचना पाकर झरिया थाना पुलिस मुंहल्ला पहुंच मामले की जांच में जुट गई.

रिपोर्ट: सचिन सिंह

Share with family and friends: