पश्चिम बंगाल के बूचड़खाने ले जाया जा रहा था मवेशी
पाकुड़ : जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के बिंदाडीह गांव के समीप एक मिनी ट्रक से 10 मवेशियों को पुलिस ने जब्त किया है. वहीं एक तस्कर को गिरफ्तार किया.
दरअसल हिरणपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डांगापाड़ा शहरग्राम के रास्ते टाटा मिनी ट्रक वैन से मवेशी को ले जाया जा रहा है. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर हिरणपुर पुलिस ने बिंदाडीह गांव के समीप गाड़ी को जांच के लिए रोका गया. जहाँ गाड़ी में 4 गाय समेत 6 बछड़े मिला. वहीं चालक किसी भी प्रकार के मवेशी संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया.
पाकुड़ : मिनी ट्रक मालिक को पुलिस ने भेजा जेल
जिसे हिरणपुर पुलिस ने टाटा मिनी ट्रक में लदे मवेशी समेत चालक को थाना लाया गया, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर चालक व मिनी ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. हिरणपुर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि चालक साहिबगंज के रांगा थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव का रहने वाला है. जिसका नाम हरिप्रसाद साह बताया जा रहा है. जो गोड्डा से मवेशी खरीदकर पश्चिम बंगाल के बूचड़खाना ले जाया जा रहा था.
रिपोर्ट: संजय