Bihar Jharkhand News

बीजेपी ने कंधा देकर नीतीश-लालू को मुख्यमंत्री बनाया-सम्राट

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

नीतीश कुमार को सम्राट चौधरी ने दिलाई पुराने बयान की याद

PATNA: बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर थमता नहीं दिख रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के बाद जुबानी जंग नए सिरे से परवान चढ़ने लगी है. नीतीश कुमार को बयान दिए ज्यादा वक्त भी नहीं गुजरा था कि बीजेपी की ओर से पलटवार शुरू हो गया. विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने मोर्चा संभाल लिया. उन्होने कहा – ‘नीतीश बाबू बिहार की जनता सब जानती है ‘.

पहले भी नीतीश ने कहा था ‘उन्हें मर जाना कबूल है बीजेपी के साथ जाना कबूल नहीं है’

महात्मा गांधी की पुष्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने गांधी घाट पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें मर जाना कबूल है बीजेपी के साथ जाना कबूल नहीं है. इसपर तंज कसते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने पहले भी कहा था कि वो मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाएंगे. लेकिन वो फिर से भाजपा के साथ आए. सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए कहा – ‘भारतीय जनता पार्टी ने पिता की तरह आपको अपने कंधे पर बैठाकर मुख्यमंत्री बनाया . नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने आगे कहा – ‘आज आप जिनके कंधे पर बैठे हैं उनको भी बीजेपी ने ही अपना कंधा देकर मुख्यमंत्री बनवाया था ‘.

‘2024 लोकसभा चुनाव में जनता नीतीश कुमार को सबक सिखाएगी’


विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुराने दिनों की याद दिलाई. उन्होने कहा कि बिहार की जनता सब जानती है और 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को इसका पता चल जाएगा. सम्राट छौधरी ने कहा कि 2024 में जनता नीतीश कुमार को बड़ा शून्य देगी.

नीतीश बाबू, बिहार की जनता सब जानती है : सम्राट चौधरी


पिछले कुछ समय से बीजेपी नेताओ की ओर से नीतीश कुमार पर जिस तरह से जुबानी हमला किया जा रहा है उसकी तल्खी आज नीतीश कुमार में भी साफ तौर से दिखी. पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के मौके का उन्होने बखूबी इस्तेमाल किया और बीजेपी जोरदार पलटवार किया. उन्होने कहा कि मर जाना कबूल है लेकिन बीजेपी के साथ जाना कबूल नहीं है. इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने बीजेपी पर लालू यादव को मुकदमों में फंसाने का भी आरोप लगाया साथ ही बीजेपी को अगले चुनाव में हैसियत पता चलने की चेतावनी भी दी.
नीतीश कुमार की ये प्रतिक्रिया बीजेपी नेताओं के बयानों के बाद आई है. उन बयानों में कहा गया कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरबाजे अब बंद हो चुके हैं.



Recent Posts

Follow Us