माघी पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी

NALANDA : आज माघी पूर्णिमा है. इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी के पवित्र जल में श्रद्धा,आस्था और विश्वास की डुबकी लगाई. मोकामा के शहरी और ग्रामीण इलाकों के तमाम गंगा घाटों पर सुबह से लोगों का तांता लगा रहा. नालंदा, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय जिलों से भी लोगों ने गंगा नदी में स्नान कर भगवान की पूजा-अर्चना की और तरक्की-उन्नति की दुआ मांगी. श्रद्धालुओं ने मंदिरों में भी भगवान की पूजा की. इस अवसर पर गरीबों को अन्न दान दिया गया. माघी पूर्णिमा को लेकर गंगा घाटों पर रौनक देखी गयी.

माघी पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी
माघी पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी

माघी पूर्णिमा : भागलपुर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब


भागलपुर व भागलपुर के आसपास के सभी गंगा घाटों पर माघ पूर्णिमा

के मौके पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा, भक्तों ने मां गंगा के

पावन जल के पुण्य की डुबकी लगाई जगह- जगह अष्टयाम कीर्तन

का भी आयोजन किया गया. भागलपुर के बरारी घाट खिरनी घाट

बूढ़ानाथ घाट पुल घाट मुसहरी घाट के अलावे सुल्तानगंज के

अजगैबीनाथ घाट कहलगांव के बटेश्वर नाथ घाट पर सुबह से ही

श्रद्धालुओं की गंगा में स्नान करने के लिए भीड़ देखी गई.

स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान पुण्य का कार्य किया.

माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान को उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

घाटों पर नगर निगम की व्यवस्था काफी उदासीन दिखे,

घाटों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने के चलते श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा वही सभी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे हालांकि आज सुबह से मौसम के तापमान में कुछ गिरावट थी फिर भी गंगा में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.