और चढ़ेगा पारा – तपती गर्मी के बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश की संभावना व्यक्त की है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की मानें तो 16 मई से 20 मई तक राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है.
इस दौरान तापमान में कमी की बात नहीं की गयी है. लेकिन बारिश होने से लोगों को राहत मिलेगी. विभाग की मानें तो मुख्य रूप से बारिश उत्तर पूर्वी, दक्षिणी और मध्य भाग में दर्ज की जायेगी. जिसमें रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां, दुमका, देवघर, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, साहेबगंज, धनबाद समेत अन्य जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है.
विभाग की मानें तो 16 मई को हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं 17 से 19 मई तक मध्यम दर्जे की बारिश होगी. बारिश के साथ कुछ इलाकों में 30 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से हवाएं चलेंगी. दोपहर एक बजे तक खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम में भी बारिश की जानकारी मौसम विभाग ने दी. इस संबध में विभाग ने अलर्ट जारी किया था. विभाग ने बताया है कि आने वाले दो से तीन दिनों के दौरान तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है.
तापमान में वृद्धि तीन डिग्री सेल्सियस तक दर्ज की जायेगी. इसके बाद तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना व्यक्त नहीं की गयी है. वहीं, राज्य के कुछ जिलों में 15 मई को भी बारिश हुई थी. जिससे मौसम सुहाना हो गया था. विभाग ने इस बारिश की वजह ‘Mocha’ चक्रवात को बताया था.
विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक जिन इलाकों में बारिश नहीं होगी, वहां बादल छाये रह सकते है. वहीं, कुछ इलाकों में धूप भी देखा जा सकता है.
मई वाली गर्मी पड़ रही मार्च में, आगे और चढ़ेगा पारा, जानिए आपके शहर का हाल
अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, आने वाले कुछ दिनों में पांच डिग्री तक पारा बढ़ने की संभावना