गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव की जान पर आफत, ATS Alert

रांची: गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव की जान पर आफत, एटीएस चौकसअमन की सुरक्षा को लेकर एटीएस काफी सर्तक है. बुधवार को अमन के रांची पहुंचने से पहले एयरपोर्ट व एटीएस मुख्यालय के बाहर से रेकी करनेवाले दो व्‍यक्ति को  हिरासत में लिया गया है.

अमन के रांची एयरपोर्ट से लेकर एटीएस मुख्‍यालय पहुंचने तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. इस मामले मे एटीएस सुत्र से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव जब से झारखंड एटीएस के हिरासत मे आया है तब से उसके उपर हमले की आशंका बनी हुई है जिसे देखते हुए झारखंड एटीएस पुरी तरह से चौंकस है.

इस से पहले  मुंबई से गिरफ्तार गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को झारखंड एटीएस की टीम बुधवार को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुंबई से रांची पहुंची. उसे कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई से विमान से रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लाया गया.

गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव की जान पर आफत, एटीएस चौकस

जहां से उसे बख्तरबंद गाड़ी से कड़ी सुरक्षा के बीच एटीएस मुख्यालय ले जाया गया. इस दौरान सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट पर अतिरिक्त पुलिस बल की नाती की गयी थी. इस क्रम में एयरपोर्ट बाहर एक युवक को एटीएस ने अमन श्रीवास्तव की रेकी करते हुए देखा. जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा एटीएस मुख्यालय के बाहर भी एक युवक रेकी करने के संदेह में कड़ा गया है.

गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव की जान पर आफत, एटीएस चौकस

हालांकि अभी एटीएस के अधिकारियों ने हिरासत में लिये गये दोनो व्‍यक्ति के बारे मे कोई  जानकारी नहीं दी है. इधर, जब एटीएस मुख्यालय मैं एटीएस के एसपी सुरेंद्र झा ने अमन श्रीवास्तव से पूछताछ शुरू की, तो अमन श्रीवास्तव ने एटीएस एसपी से कहा कि वह सात आठ साल से तेलंगाना, महाराष्ट्र, आर्धप्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में ठिकाना बदल-बदल कर रहा, लेकिन इतने वर्षों में पुलिस उसके ठिकाने तक नहीं पहुंच सकी. अमन श्रीवास्तव के पकड़े जाने के बाद पांडेय और श्रीवास्तव गिरोह के बीच सरगर्मी तेज हो गयी है.

एटीएस के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि अमन के पकड़े जाने के बाद पांडेय गिरोह से जुड़े कुछ लोग रामगढ़ के एक होटल में पार्टी कर रहे हैं. जिसके बाद एटीएस की टीम ने वहां छापेमारी की. हालांकि वहां से कोई अपराधी नहीं पकड़ा गया है. एटीएस दोनों गिरोह के अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने ‘का काम कर रही है.

Jharkhand News: झारखंड में 23 मामलों में आरोपी गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव मुंबई से गिरफ्तार

Share with family and friends: