रांची: मौसम विभाग के अनुसार 30 और 31 मई को रांची सहित कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. हवा की गति 30 से 40 किलो मीटर प्रति घंटा रह सकती है. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. हालंकि मौसम में बदलाव होने के बाद राजधानी सहित राज्य में फिर गर्मी बढ़ सकती है.
वहीं गिरीडीह में गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है. तीन दिनों के बाद अधिकतम तापमान चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 31 मई से राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है.
धनबाद में हुई सबसे ज्यादा बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ इलाकों में गर्जन के साथ हल्की बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश धनबाद में (12.0 मिमी) दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान 40.6 °C डालटनगंज में जबकि सबसे कम तापमान 24.4°C रांची में दर्ज किया गया.
मौसम में लगा रहेगा उतार-चढ़ाव
रांची मौसम विभाग के अनुसार, मानसून आने तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. बंगाल की खाड़ी में दक्षिणी पश्चिमी मानसून की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मानसून से पहले की गतिविधियां मौसम को प्रभावित करेंगी. राज्य के विभिन्न हिस्सों के मौसम में उतार- चढ़ाव होगा.