BJP के लोग आवाज उठाते हैं तो बरसाई जाती लाठी – शाहनवाज़ हुसैन

पटना : कटिहार गोलीकांड को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व मंत्री व वर्तमान एमएलसी सैयद शाहनवाज़ हुसैन का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी के लोग आवाज उठाते हैं तो लाठी बरसाई जाती है। शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि आमलोग बिजली की मांग करते हैं तो गोली मारी जाती है। यह कहां का न्याय है। विपक्षी पार्टियां ने अपना नया नाम इंडिया रखा है। विपक्षी पार्टी परेशान है, इससे फ़ायदा नहीं होने वाला है।

आपको बता दें कि बिजली की मांग को लेकर बुधवार को कटिहार जिले के बारसोई थाना क्षेत्र में स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। इसी क्रम में आत्मरक्षा और बिजली विभाग के कर्मियों के रक्षार्थ पुलिस द्वारा चलायी गई गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। दूसरी ओर गोली कांड को लेकर सियासत भी तेज हो गई। बीजेपी पूरे मामले की जांच कराने की मां की है।

बिजली की मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन

दरअसल, बुधवार को कटिहार जिला के बारसोई थाना में कथित बिजली की समस्या को लेकर स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि थाना से लगभग सौ मीटर की दूरी पर बारसोई अनुमण्डलीय कार्यालय परिसर में स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर लगभग एक हजार की संख्या में स्थानीय नागरिकों ने दोपहर करीब साढ़े बारह बजे प्रदर्शन किया। इसी दौरान भीड़ में शामिल असमाजिक तत्वों ने बिजली कर्मियों पर हमला कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी उग्र असामाजिक तत्वों ने लाठी-डंडों, ईंट तथा पत्थर से जानलेवा हमला किया।

https://22scope.com/first-job-now-the-government-is-shooting-those-who-ask-for-electricity/

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img