पटना : बिहार में कटिहार गोलीगांड पर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी लगातार नीतीश सरकार पर हमला कर रही है। इसी बीच पूर्व मंत्री व राजद विधायक सुधाकर सिंह एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हो गए हैं। कटिहार गोलीकांड पर राजद ने सीएम नीतीश से बड़ी मांग कर दी है।
Highlights
राजद विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि कटिहार गोलीकांड में सीएम हत्या का मुक़दमा दर्ज करें। इस तरह की घटना से सरकार की छवि ख़राब हो रही है। उन्होंने कहा कि बिजली की मांग करने वालों को गोली मिल रही है। आम लोगों पर गोली चलाना सही नहीं है।
आपको बता दें कि बिजली को लेकर बवाल के दौरान पुलिस फायरिंग में दो लोगों की मौत और एक घायल होने के बाद जिले की राजनीति में तनाव का माहौल है। एक तरफ विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है, वहीं सत्तापक्ष इस मामले पर राजनीति नहीं करने की सलाह देते हुए घटना के कारणों को मजबूती से रख रहे है।
‘मेरे भाई के सिर में गोली मारी गई – मृतक के भाई
कटिहार में बिजली को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस फायरिंग में सोनू नाम के शख्स की मौत हुई है। सोनू के भाई ने पुलिस से सवाल पूछा है कि क्या आंतकवादी को भी ऐसे पुलिस गोली मारती है। मेरे भाई के सिर में सटाकर गोली मारी गई।
https://22scope.com/people-of-bjp-raise-their-voice-then-lathi-is-showered-shahnawaz-hussain/