बोकारोः सिटी थाना क्षेत्र के बोकारो हवाई अड्डा स्थित चौक पर लगाए गए अस्थाई रूप से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की फोटोयुक्त प्रतिमा स्थल को असामाजिक तत्वों ने उखाड़ दिया. इसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने विरोध जताया है. कांग्रेस नेता मनोज कुमार ने कहा कि तीसरी बार यह घटना इस स्थल पर घटी है, उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं बोकारो प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन की विफलता है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन कांग्रेसियों के धैर्य की परीक्षा ले रहा है.
माहौल खराब करने की हो रही कोशिश
मनोज कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद भी करवाई नहीं हुई. घटना में शामिल होने वाले लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया. जबकि राज्य में हमारी सरकार है, हमारी बदनामी हो रही है, अब हम इस घटना से केंद्रीय नेतृत्व को अवगत करवाएंगे. वहीं कांग्रेस के नेता सह 20 सूत्री के अध्यक्ष देवाशीष मंडल ने कहा कि बोकारो के माहौल को खराब करने की यह कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि तीसरी बार इस प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन एवं प्रशासन की भी इस घटना में संलिप्तता है. कांग्रेस कमेटी इसको लेकर बैठक बुलाई है. हमलोग इसे लेकर रणनीति पर चर्चा करेंगे.