Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा : छात्र नेता दिलीप कुमार ने अतुल प्रसाद व CM नीतीश को कहा धन्यवाद

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद और बिहार के मुख्यमंत्री को छात्र नेता दिलीप ने धन्यवाद दिया। आपको बता दें कि जिस तरीके से पूरे बिहार भर में शिक्षा बहाली परीक्षा को लेकर कंट्रोल रूम यानी सीसीटीवी कैमरे से लैस यह बनाया गया था। जहां पारदर्शिता के साथ परीक्षा चल रही थी। जिसको लेकर छात्र नेता दिलीप को बुलाया गया। दिलीप कुमार ने खुद देखा।

आपको बता दें कि परीक्षा को लेकर इसमें किसी तरह का दलाल या क्वेश्चन पेपर लीक या किसी दूसरे की जगह बैठक कोई परीक्षा ना दे पाए, जिसकी बारीकी से निगरानी की गई। वहीं बिहार में सबसे बड़ा एग्जाम सिपाही बहाली परीक्षा जो होने जा रहा है। इस बहाली में लगभग 27 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिसको लेकर छात्र नेता दिलीप ने कहा कि सरकार यानी बिहार सरकार और केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह स्पेशल ट्रेन को चलाएं ताकि समय से पहले अभ्यर्थी पहुंचकर परीक्षा दे सके।

BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा

इन तमाम मुद्दों को लेकर छात्र नेता दिलीप ने कहा कि जिस तरीके से क्वेश्चन पेपर लीक होता था। लोग दूसरी छात्र की जगह बैठकर परीक्षा देते हैं उस सहूलियत मिलेगी। बिहार पुलिस बहाली प्रक्रिया में छात्र नेता दिलीप ने यह भी मांग किया कि जितने भी सरकार के जो भी भवन इसी तरह पड़े हुए हैं वह अभ्यर्थियों को दिया जाए। ताकि उन्हें रहने में सहूलियत प्राप्त होगी।

https://22scope.com/bpsc-teacher-appointment-exam-today-teacher-appointment-exam-at-850-centers-in-bihar/

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

 

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe