अपराधियों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति को गोली मारकर किया घायल

मधेपुरा : मधेपुरा में सुबह-सुबह गोली मारकर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। यह पूरा मामला मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरगमा वार्ड नंबर-11 का है जहां एनएच-107 के किनारे आज अहले सुबह घर में घुसकर चार-पांच अपराधियों के द्वारा मारपीट कर गोली मारने का मामला सामने आया है।

बताया गया कि आज अहले सुबह वार्ड नंबर-11 निवासी बैजू शर्मा के यहां दो मोटरसाइकिल से पांच की संख्या में बदमाश पहुंचे और उनके साथ मारपीट करने लगे शोरगुल करने लगे। लोग उनके दरवाजे पर पहुंचे तो बदमाश वहां से हथियार लहराते भगाने का प्रयास किया। जिसके बाद उन्हें खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया गया। इसी दौरान बैजू शर्मा के पुत्र संतोष शर्मा को अपराधी ने गोली मार दी।

हालांकि गोली कनपटी को छूकर निकल गई। शोर शराबा सुनकर मौके पर जमा हुई स्थानीय लोगों की मदद से एक बदमाश को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। जबकि अन्य सभी बदमाश फरार हो गए। मौके पर एक बदमाश का मोटरसाइकिल भी छूट गया। जिसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बदमाश की जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मुरलीगंज थाने को दिया गया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा आक्रोशित भीड़ के चंगुल से बदमाश को छुड़ाकर थाने ले गई तो वहीं घटना में घायल हुए संतोष शर्मा को इलाज के लिए मुरलीगंज सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना के बारे में बताया गया कि बकरी को मोटरसाइकिल से ठोकर लगने का रविवार को विवाद हुआ था जिनका निपटारा भी हो गया। घायल बकरी का इलाज कराया गया। घटना में घायल बाइक सवार का भी इलाज कराया गया। लेकिन इसी विवाद को लेकर आज अगले सुबह दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों के साथ आए आरोपी के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है।

रमण कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: