Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

बेगूसराय की रैली में PM मोदी ने कह दी बड़ी बात, बोले- नीतीश बाबू के नेतृत्व में सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है NDA

बेगूसराय : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिगुल फूंक दिया है। वह आज यानी 24 अक्टूबर से चुनाव रण में कूद गए हैं। वह थोड़ी देर पहले बिहार से समस्तीपुर से चुनाव कैंपेन की शुरुआत की। अब वह बेगूसराय में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। जिसमें बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा के अलावा एनडीए घटक दल के कई बड़े नेता मंच पर मौजूद हैं।इस चुनाव में NDA सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है - PM मोदी बेगूसराय...

नौबतपुर पुलिस की कार्रवाई, 2 भाई हथियार के साथ गिरफ्तार, पिस्टल, मैगजीन व 9 कारतूस बरामद

नौबतपुर : पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटी टैगरैला गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो सगे भाइयों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, नौ जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किए गए हैं। फुलवारीशरीफ एसडीपीओ-2 दीपक कुमार के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने थाना प्रभारी संजीत कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध हथियार की डील होने वाली है, जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों...

छठ पूजा: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए की विशेष तैयारियां, बोकारो रेलवे ARM ने लिया स्टेशन का जायजा

Bokaro: छठ पूजा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। आद्रा रेल मंडल ने इस पर्व के अवसर पर 36 विशेष ट्रेनें चलाई हैं, जिनमें से बोकारो होकर 31 ट्रेनें 31 अक्टूबर तक यात्रियों को सेवा देंगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन में चढ़ते समय धक्का-मुक्की न करें और अनुशासन बनाए रखें। बोकारो रेलवे में विशेष व्यवस्थाएं: बोकारो रेलवे स्टेशन पर ARM ( एरिया मैनेजर )विनीत कुमार ने छठ के अवसर पर यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प...

हेमंत सोरेन का होटवार जेल कर रहा इंतजार: बाबूलाल मरांडी

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

 

भ्रष्टाचारी मोदी को हटाने केलिए, और जनता मोदी को फिर लाने केलिए हो रही एकजुट

मोदी ने न जात देखी , न धर्म ,केवल देखी गरीबी

रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज अपनी 56वीं संकल्प सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला बोला। श्री मरांडी आज पूर्वाह्न में छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र की संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे।

श्री मरांडी ने कहा कि शिबू सोरेन के बेटा हैं,हम किसी से डरते नहीं। हेमंत है तो हिम्मत है,सब नारे निरर्थक साबित हुए। आज मुख्यमंत्री को लूट और भ्रष्टाचार पर पूछने केलिए ईडी बार बार बुला रही और हेमंत सोरेन भागे भागे फिर रहे।

उन्होंने कहा कि लाख भाग दौड़ कर लें लेकिन होटवार जेल का कमरा उनकी बेसब्री से इंतजार कर रहा। कई साथी सहयोगी पहले से वहां पहुंच चुके हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य की बागडोर जनता ने उन्हें लूटने केलिए नही दिया था।लेकिन आज राज्य में कोयला,बालू,पत्थर,लोहा सबकी लूट मची है। हेमंत सोरेन और उनका परिवार स्वयं जमीन की लूट में शामिल है।नाम बदल, बदल कर लूटा है।

कहा कि आम आदमी को घर बनाने केलिए बालू नही मिल रहा लेकिन दलाल, लुटेरे बालू को मुंबई,कोलकाता ,दिल्ली भेज रहे।और पुलिस उनको सहयोग कर रही क्योंकि लूट का पैसा हेमंत सोरेन की तिजोरी में जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज गरीबों के अनाज भी मुख्यमंत्री लुटवा रहे
और गरीब राज्य में भूख से मरने को विवश हैं।

उन्होंने कहा कि ब्लॉक अंचल,थाना सभी जगह भ्रष्टाचार है।बिना पैसे का कोई काम नही हो रहा। मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने केलिए भी पैसे देने पड़ते हैं। पूछने पर ऑफिसर बताते हैं देकर आए हैं तो लेंगे ही।पद पोस्ट को मोबाइल की तरह रिचार्ज कराना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि आज हेमंत सरकार में जनता भयभीत है और अपराधी बेलगाम हैं। रोज हत्या ,अपहरण,लूट,डकैती की घटनाएं हो रही। विगत छः महीने में राज्य में 23व्यायारियों की हत्या हुई जिसमे 9व्यापारियों ने लिखित आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एसआईटी गठित कर इसकी जांच कराएं,आखिर किसकी लापरवाही से हत्या हुई।दोषियों को कड़ी सजा दिलाएं नही तो भाजपा सरकार इसकी जांच जरूर कराएगी। दोषी छोड़े नही जायेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं। रोज उत्पीड़न,बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में विकास कार्य ठप्प है। सड़कों की मरम्मत भी यह सरकार नहीं करा पा रही। विद्यालयों में शिक्षक नहीं, अस्पताल में डॉक्टर्स नहीं,नर्स नहीं,दवाई नहीं,बिजली व्यवस्था ध्वस्त है।महीनो तक जले ट्रांसफार्मर नही बदले जा रहे। गरीबों को महीनो तक अनाज नहीं मिल रहे।
कहा कि चार वर्ष बीतने वाले हैं लेकिन हेमंत सरकार का नियुक्ति वर्ष नही आया।बेरोजगारी भत्ता भी केवल जुमला साबित हुआ।

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार काम केलिए नही बल्कि कमाने केलिए बनी है। परिवार और पैसे केलिए बनी है।

उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य भाजपा की देन हैं। कांग्रेस झामुमो ने आंदोलन को बेचा और खरीदा है। लेकिन भाजपा ने झारखंड की जनभावनाओं का सम्मान किया। अटल जी ने अलग राज्य दिया।और आज झारखंड का जो भी विकास दिख रहा वो भाजपानीत सरकार की देन है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़क योजना से अटल सरकार को गांवों को शहर से जोड़ा। नदी नालों पर पुल पुलियों का निर्माण हुआ। और आज मोदी सरकार गांव , गरीब, किसान मजदूर महिला युवा सभी के विकास केलिए समर्पित है।

कहा कि आज करोड़ों लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिला,गरीब के घरों में भी शौचालय बना, गैस सिलेंडर,चूल्हा मिला,जनधन खाता में पूरे पैसे पहुंच रहे। आयुष्मान योजना से 5लाख तक के चिकित्सा की व्यवस्था हुई।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार महिला सशक्तिकरण को समर्पित है।रक्षा बंधन के समय बहनों को गैस सब्सिडी के माध्यम से उपहार मिला।और अब लोकसभा विधानसभा चुनावों में 33%सीट आरक्षित करने का विधेयक पारित कर कानून बनाया।

उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना में गांव के पारंपरिक पेशा रोजगार को बढ़ावा देने की योजना बनी। अब सुनार,लोहार, कुंभकार बढ़ई सहित अन्य पेशा को तकनीक से जोड़ते हुए प्रशिक्षण और ऋण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संकल्प लिया है। इसलिए आज सारे भ्रष्टाचारी मोदी को हटाने केलिए एकजुट हो रहे।लेकिन देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है।मोदी ने विकास में न जात देखी न धर्म।केवल गरीबी देखी।और सभी गरीबों के उत्थान केली काम कर रहे।इसलिए जनता मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने केलिए एकजुट हो गई है।

उन्होंने कहा कि झारखंड को दलाल,बिचौलियों,भ्रष्टाचारियों से बचाने केलिए संकल्प लें।
उन्होंने 2024लोकसभा चुनाव में तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने और विधानसभा चुनाव में झारखंड में भाजपा के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया।

आज की जनसभा में जिलाध्यक्ष विजयानंद पाठक,प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय,योगेंद्र प्रताप सिंह,जिला प्रभारी विनय जायसवाल,विधायक पुष्पा देवी,पूर्व सांसद ब्रजमोहन राम,मनोज भुइयां सहित अन्य मौजूद थे।

Related Posts

Jio Financial Services ने लॉन्च की AI-Generated ब्रांड मार्केटिंग फिल्म “Har...

New Delhi: Jio Financial Services Limited (JFSL) ने दिवाली के अवसर पर एक अनोखी ब्रांड मार्केटिंग फिल्म लॉन्च की है। जिसका उद्देश्य मानव संबंधों,...

JEE Main Exam 2026 की तिथियां घोषित: जनवरी और अप्रैल में...

Desk: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE...

कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर तीसरी बार फायरिंग, कोई...

Desk: कनाडा के सरे शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर गुरुवार तड़के एक बार फिर गोलीबारी की घटना हुई। पुलिस के अनुसार...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel